
मध्यप्रदेश के शहडोल में बड़ा सड़क हादसा, मौके पर 3 की मौत, 36 से ज्यादा लोग घायल
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बस पलटने की खबर आ रही है। ये हादसा शनिवार रात करीब 11.30 बजे हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। ऐसा कहा जा रहा कि बस में 50 यात्री सवार थे और इस बस दुर्घटना में 36 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये हादसा बस चालक की गलती की वजह से हुआ क्योंकि बस चालक सामने खड़ी ट्रक को देखकर साइड लेकर बस को निकालने की कोशिश कर रहा था कि तभी चालक गहरे गड्ढे को नहीं देख पाया और उसी गड्ढे के कारण ऐसी दुर्घना हो गई। घटना के तुरन्त बाद मोहम्मद सोहेल निवासी केरहा एक मिनी ट्रक लेकर पहुंचा और घटना की सूचना अपने मालिक को दी और मालिक ने सिंहपुर थाने को इस बात की सूचना दी।
बता दें, भोरमदेव ट्रेवल्स की बस में 50 यात्री सवार थे जिसमें से 36 यात्री हादसे के शिकार हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जिसमें से 10 घायलों को जिला अस्पताल में और 26 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद उन में से आठ घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया और उन्हें उनके घर भी पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक और कंडक्टर दोनो मौके से फरार हो गए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में घायल लोगो में से दो कि पहचान की जा चुकी है और एक व्यक्ति की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है। सिंहपुर थाने के इंचार्च रामेश्वर ने अपने बयान में कहा कि बस (सीजी 09 जेएम 6758) शहडोल से करीब 35 किमी दूर पथखई घाट पर छत्तीसगढ़ के कवर्धा से लखनऊ की ओर जा रही थी की तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
बता दें, हादसे में मुंगेली-छग की रहने वाली 12 वर्षीय महिमा कश्यप और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले 26 वर्षीय नादिर खान की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि एक 55 वर्षीय मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है।