
हरियाणा के सिवानी में बड़ा सड़क हादसा , कार सवार तीनों युवकों की मौके पर हुई मौत
हरियाणा। हरियाणा के सिवानी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बीते मंगलवार की रात तकरीबन दो बजे तीन युवक कार में सवार होकर सिवानी से बुधशैली की तरफ जा रहे है। मगर गैंडावास व बुधशैली के बीच में पहुंचे तो गाड़ी असंतुलित होकर रोड के दूसरी साइड चली गई।
हादसे में मारे गए बुधशैली रहने वाले मनजीत उम्र 23 वर्ष, हितेश उम्र 21 वर्ष व सिवानी निवासी शनि उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को सामान्य अस्पताल सिवानी में भिजवाया आज शाम तक शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, ” पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने चेकअप करने के बाद तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दी गई है। तीनों शवों को भिवानी ले जाया जाएगा जहां पोस्टमार्टम किया जाना है उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।”