हरियाणा में बड़ी सडक दुर्घटना, ट्रक और पिकअप गाड़ी की टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, इतने लोग जख्मी
अभी-अभी खबर आ रही है कि हरियाणा(Haryana) में ट्रक और पिकअप गाड़ी आपस में भिड गई। इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई । दरअसल, हरियाणा के जीद जिले में जींद कैथल मार्ग(Jind Kaithal Marg) पर कंडेला गांव के पास ट्रूक और पिक अप गाड़ी की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़े :- संगीता हत्याकांड में पुलिस को हासिल हुई सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा मूतक हरिद्वार(Haridwar) से अस्थियां विसजित कर लौट रहे थे। सभी मृतक हिसार के नारनौद के हैं, फिलहाल मृतकों के श्वों को जींद के अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है और वहीं घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है।
ये भी पढ़े :- केदारनाथ में भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से रोकी गयी हेलीपैड सुविधा
घटना की पूरी जानकारी देते हुए जख्मी लोगों ने बताया कि, हिसार जिले के गांव नारनौद निवासी प्यारे लाल की पिछले दिनों मौत हो गई थी। सोमवार को परिवार के लोग पिकअप गाड़ी लेकर अस्थियां विसर्जन करने के लिए हरिद्वार गए थे| मंगलवार सुबह जब हरिद्वार से वापस नारायण लौट रहे थे तो गांव कंडेला के निकट जींद से कैथल की तरफ जा रहे ट्रक से पिकअप की सीधी टक्कर हो गई| हादसे में पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया| हादसा होने का पता चलते हैं डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया| जहां पर डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया जबकि 17 घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।