
UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IAS अफसरों समेत 7 PCS का ट्रांसफर
शशांक और ईशान प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव तैनात किया गया है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल(transfer) किया गया है। योगी सरकार(yogi government) ने शुक्रवार की देर रात 5 आईएएस(IAS) अफसरों सहित साथ सीनियर पीसीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए। बता दें कि गोंडा के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी(shashank) और श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह(ishan pratap singh) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष सचिव बनाया गया है तो वहीं 5 आईएएस अफसरों के तबादला कर उन्हें नई तैनाती दी गई है जबकि 7 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों को स्थानांतरित किया गया है।
आम जनता पर मंहगाई की मार, घरेलू (LPG) सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े
आपको बता दें कि शशांक और ईशान प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव तैनात किया गया है इसके बाद आजमगढ़ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार को सीडीओ गोंडा, ज्वाइन कम स्ट्रीट बागपत अनुभव सिंह को सीडीओ श्रावस्ती जबकि प्रतीक्षारत अन्नपूर्णा गर्ग को यूपी सड़क परिवहन निगम में अपर प्रबंध निदेशक के रूप में तैनाती दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ 7 पीसीएस अधिकारियों नागरिक उड्डयन निदेशालय प्रभारी अपर निदेशक भूषण मिश्र को अपर आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है जबकि अमेठी के अपर जिला अधिकारी सुशील प्रताप सिंह को नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक बनाया गया है। लखनऊ में सहायक राज संपत अधिकारी अजीत कुमार सिंह को अपर जिला अधिकारी अमेठी बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ सोनभद्र के अपर जिला अधिकारी राकेश सिंह को मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ बनाया गया है विशेष कार्य अधिकारी राजस्व परिषद सहदेव कुमार मिश्र को अपर जिला अधिकारी सोनभद्र बनाया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है इसी तरह संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित सक्सेना को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सचिव बनाया गया है।
लखनऊ: राज्यपाल ने रजत पी.जी. कॉलेज में बैडमिंटन एकेडमी का किया लोकार्पण