![](/wp-content/uploads/2022/04/images-6-5.jpeg)
सिरसा में अनियंत्रित बोलेरो के पेड़ से टकराने से हुआ बड़ा हादसा, चालक की मौके पर हुई मौत
सिरसा। हरियाणा के जिला सिरसा के चौपटा क्षेत्र के गांव बरूवाली द्वितीय पास के पास के बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर जा पेड़ से टकरा। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि मौके पर ही चालक की मौत हो गयी , वहीं गाडी में सवार सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी लोग गांव जमाल में विवाह में जा रहे थे। रास्ते में सड़क उबड़ खाबड़ होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में जख्मी सभी लोगों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गाड़ी में सवार लोगों को आई मामूली चोटें
जानकारी अनुसार, गुरुवार की शाम गांव बरूवाली द्वितीय के पास बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार सात लोग जख्मी हो गए। । इनमें से उपचार के दौरान बोलेरो चालक सुनील उम्र (26 वर्ष) निवासी मिर्जावाली मेहर जिला हनुमानगढ़ की मौत हो गई। गाड़ी में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई, जिन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी ने दी मामले की जानकारी
चौपटा थाना प्रभारी सत्यवान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ” गाड़ी सवार सभी लोग जमाल में विवाह समारोह में आ रहे थे। रास्ते में बरूवाली द्वितीय के पास बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी चालक सुनील की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।”