![](/wp-content/uploads/2021/11/images-2021-11-10T225924.186.jpeg)
राजस्थान में बस और ट्रैकर की टक्कर से बड़ा हादसा, 11 लोग जलकर हुए राख
राजस्थान । बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाइवे ट्रक और बस की भीषण टक्कर से बड़ा हादसा हो गया । इन दोनों की टक्कर इतनी भयंकर हुई कि बस और ट्रैकर में आग लग गयी, जिससे प्राइवेट बस में सवार 11 लोग जिंदा ही जलकर राख हो गए।
इस हादसे में 22 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, ये टक्कर बांदियावस के पास बस और ट्रक में टक्कर से हुआ। टक्कर के बाद बस और ट्रक में आग लग गई, जिससे 11 यात्रियों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि 10 शव घटनास्थल पर मिले हैं, एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बस में 25 लोग सवार थे। ट्रक से टक्कर होते ही आग लग गयी। जिससे लोग बस में ही फंस गए, वहीं कुछ लोग बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकले। घटना की जानकारी मिलते ही मौकाए वारदात पर पहुंचे पुलिस आनन फानन में 10 लोगों को बाहर निकाला। हादसे की वजह से हाइवे पर लंबा जाम लग गया है। जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
इस हादसे पर पीएम ने दुःख व्यक्त किया है। इसके साथ ही पीएम ने मृतको के परिवार को दो – दो लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा घायलों को 50 – 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है। वहीं राज्य के सीएम गहलोत ने हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि, “बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में बाड़मेर के जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर उन्हें राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।”