पानीपत में असंतुलित कार नहर में गिरने से बड़ा हादसा, इतने लोगों की हुई मौत
पानीपत । हरियाणा के जिला पानीपत के समालखा के गांव बुडशाम के निकट बीते बुधवार की रात अनियंत्रित कर नहर में। जा गिरी। जिसकी वजह से मौके पर ही गाडी में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, वही एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना का पता लगते ही आस पास के लोगों ने सभी पार्क अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में मरने वालों की पहचान जींद के गांव सिंघाना रहने वाले विन्नू उर्फ सतीश (24), नामुंडा निवासी दुशाल और पवन कुमार के रूप में हुई है। वही गाडी में सवार चौथा साथी अमित हादसे में बच गया। बताया जा रहा सभी अपने मित्र के विवाह समारोह में शाम को दिल्ली रवाना हुए थे। शादी समारोह से रात को लौटते समय करीब दो बजे गांव बुडशाम के पास उनकी कार असंतुलित हो गई और नहर में जा गिरी। विन्नू, पवन और दुशाल नहर में बह गए जबकि कार चला रहा अमित बच गया।