India Rise Special
मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री का बायलर फटने से बड़ा हादसा , पांच लोगों की मौत, इतने लोग हुए घायल
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के बेला से दिल दहला देने वाली खबर आयी है। जहां रविवार की सुबह इंडस्ट्रियल एरिया के फेज टू स्थित एक स्नैक्स फैक्ट्री का बायलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने राहत और बचाव का काम जारी कर दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। इस हादसे में घायल लोगों को सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच पहुंचाया जा रहा है। इसी दौरान जिले एसएसपी जयंकांत खुद हादसे का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। वे वहां भीड़ नियंत्रित करने के साथ-साथ राहत कार्य काे देख रहे हैं। मौके पर नगर विधायक व मेयर भी पहुंच गए हैं।