हरियाणा के जींद में बड़ा हादसा, अनियंत्रित कार फ्लाईओवर से गिरी
जींद। हरियाणा के जिला जींद के नरवाना रोड फ्लाइओवर से ओवर स्पीड गाड़ी गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही कार में सवार चार दोस्त बुरी तरह से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि, दुर्घटनाग्रस्त हुई कार इतनी तेज थी कि वह फ्लाइओवर की दीवार से टकराकर उछलकर नीचे गिर गई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसा के बाद वहां इकट्ठा हुए लोगों ने जख्मियों को पीजीआइ रोहतक पहुंचाया। जख्मी युवकों ने गाड़ी चालक पर लापरवाही करने का मामला दर्ज करवाया है।
हादसे में जख्मी जामनी गांव के रहने वाले प्रदीप ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, “वह अपने दोस्त गांव जामनी निवासी सोनू पुत्र धर्मबीर, सोनू पुत्र महासिंह, रविंद्र, राकेश के साथ 17 मार्च को गाड़ी में सवार होकर जींद आए हुए थे। गाड़ी को गांव जामनी निवासी सोनू पुत्र महासिंह चला रहा था। जींद आने के बाद वह नरवाना के लिए निकले थे। उसके बाद जब सभी बाईपास से नरवाना जा रहे थे तो सोनू गाड़ी को तेज चला रहा था। गाड़ी को धीमी चलाने के लिए कई बार सोनू को उन्होंने टोका भी, लेकिन वह माना नहीं। जब वह फ्लाइओवर से निकल रहे थे तो गाड़ी की तेज स्पीड होने से अनियंत्रित हो गई और फ्लाइओवर की दीवार से टकराते हुए लगभग 20 फुट नीचे जा गिरी।