मैनपुरी: शिवपाल ने बहू के लिए मांगे वोट, कार्यकर्ताओं से की अपील
शिवपाल सिंह पहले ही अपने कार्यकर्ताओं से मतदान करने की अपील की थी और चुनाव प्रचार में जुट जाने के लिए कहा था।
इटावा: प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने डिंपल यादव के चुनाव प्रचार की शनिवार को ताखा से शुरुआत की। कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर सपा को मजबूत करने को कहा। शिवपाल के साथ समाजवादी पार्टी से दिबियापुर के विधायक प्रदीप यादव समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव बहू डिंपल यादव को जिताने के लिए जुट गए हैं। शिवपाल अपनी विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय नेताओ के साथ मुलाकात करके चुनाव की रणनीति बना रहे है। मैनपुरी उप चुनाव में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में शिवपाल सिंह पहले ही अपने कार्यकर्ताओं से मतदान करने की अपील की थी और चुनाव प्रचार में जुट जाने के लिए कहा था।
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ‘काशी -तमिल संगमम ‘ कार्यक्रम का उद्घाटन
अभी तक सैफई में एसएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर लगातार डिंपल के समर्थन में वोट करने के लिए कहा जा रहा था। लेकिन आज शिवपाल सिंह अपने लाव लश्कर के साथ जसवंतनगर विधानसभा के एसएस मेमोरियल महाविद्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग। जिसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां उन्होंने अपने सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारियों को समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने के साथ-साथ डिंपल यादव को भारी मतों से जिताने के लिए रणनीति बनाई है। शिवपाल सिंह के साथ इस चुनाव प्रचार में समाजवादी पार्टी के दिबियापुर विधानसभा से विधायक प्रदीप यादव भी मौजूद रहे।