
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव: नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचीं डिंपल यादव
रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप आलोक शाक्य भी साथ में मौजूद हैं।
मैनपुरी: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव नामांकन पत्र दाखिल करने मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचीं हैं। उनके साथ चार प्रस्तावक, पति अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप आलोक शाक्य भी साथ में मौजूद हैं।
इससे पूर्व डिंपल यादव ने आज पति अखिलेश यादव के साथ घर पर हवन-पूजन किया। इसके बाद मैनपुरी संसदीय सीट से बतौर सपा प्रत्याशी नामांकन करने निकलीं डिंपल यादव और अखिलेश यादव सबसे पहले सैफई में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुंचे। यहां दोनों ने ‘नेताजी’ को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनका आशीर्वाद लिया।
दिल्ली : G-20 Summit में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
नेताजी की समाधि पर रोये धर्मेंद्र यादव
इसी के साथ अखिलेश-डिंपल ने आज से अपने चुनाव का आगाज कर दिया। यहां से दोनों नेता चारों प्रस्तावकों के साथ एक ही कार में सवार होकर मैनपुरी के लिए रवाना हो गए, जहां डिंपल अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इससे पूर्व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव नेताजी की समाधि स्थल पर उनकी याद में फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव समेत परिवार के सदस्य, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। डिंपल यादव ने आवास से निकलने से पहले आवास के बाहर बने देवी मंदिर पर भी पूजा अर्चना की।