TrendingUttar Pradesh

मैनपुरी: डिंपल यादव का हुआ नामांकन, शिवपाल यादव रहे नदारद

अखिलेश ने कहा कि अब सैफई परिवार आजमगढ़ वाली गलती नहीं करेगा। 

लखनऊ: मैनपुरी संसदीय सीट से उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्‍याशी डिंपल यादव ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान पति अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव सहित परिवार व पार्टी के कई सदस्‍य मौजूद रहे।

उधर, डिंपल यादव के नामांकन से पहले तक ये कयास लगाए जा रहे थे कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के संस्‍थापक व चाचा शिवपाल सिंह यादव डिंपल को अपना समर्थन नहीं दे रहे। लेकिन, नामांकन से पूर्व सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने शिवपाल यादव को लेकर बड़ा बयान दिया। जहां रविवार तक प्रसपा प्रमुख ने अपनी राय नहीं स्पष्ट की थी, वहीं सोमवार को नामांकन से पहले रामगोपाल यादव ने बयान देते हुए कहा कि शिवपाल सिंह यादव की सहमति और विचार विमर्श के बाद ही डिंपल यादव को मैनपुरी से प्रत्‍याशी घोषित किया गया।

आजमगढ़ वाली गलती नहीं दोहराएंगे: अखिलेश यादव

सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव की सहमति और विचार विमर्श के बाद ही उम्मीदवार बनाई गई हैं। प्रसपा प्रमुख यादव परिवार के साथ हैं। अपने बयान में शिवपाल यादव ने कहा कि मैं घर की बहू के साथ खड़ा हूं। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी चाचा शिवपाल से बात की। इस दौरान ये बात निकलकर सामने आई कि अति आत्मविश्वास के कारण हम आजमगढ़ चुनाव हार गए थे, लेकिन अब ऐसी गलती नहीं की जाएगी। अखिलेश ने कहा कि अब सैफई परिवार आजमगढ़ वाली गलती नहीं करेगा।

मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल यादव ने किया नामांकन, अखिलेश बोले- पूरा परिवार है साथ

हालांकि, सबसे अहम बात तो ये है कि रामगोपाल यादव ने अपने बयान में कहा था कि नामांकन में शिवपाल सिंह के बेटे और प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव मौजूद रहेंगे, लेकिन नामांकन के समय आदित्य यादव कहीं नजर नहीं आए। इससे सियासी गलियारों में एक बार बातें शुरू हो गई हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि शिवपाल ने फिर से अपना मन बदल लिया हो?

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: