मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल यादव ने किया नामांकन, अखिलेश बोले- पूरा परिवार है साथ
अखिलेश यादव ने कहा कि यहां की जनता के सहयोग से ‘नेताजी’ आगे बढ़े हैं। आज जब वो नहीं हैं, तब मैं जनता से यही कहूंगा कि
मैनपुरी: मैनपुरी संसदीय सीट से उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के नामांकन के बाद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की। इसमें उन्होंने कहा कि ये ‘नेताजी’ की यादों का चुनाव है। हम इसमें अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल करेंगे। वहीं, नामांकन में शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव के मौजूद न रहने व साथ न आने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम नामांकन सादगी से करने आए थे। हम सब साथ हैं।
अब सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार देंगी सब्सिडी, जानिए कैसे करना हैं आवेदन…
गौरतलब है कि डिंपल और अखिलेश के साथ शिवपाल सिंह या आदित्य यादव नजर नहीं आए। जबकि, इससे पहले सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने आदित्य यादव के साथ आने का दावा किया था। बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा ने ‘नेताजी’ की पुत्रवधू और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है।
मैनपुरी की जनता का मिलेगा आशीर्वाद: डिंपल यादव
प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि यहां की जनता के सहयोग से ‘नेताजी’ आगे बढ़े हैं। आज जब वो नहीं हैं, तब मैं जनता से यही कहूंगा कि उनके बताए हुए रास्ते पर हम सब चलेंगे। मैनपुरी से डिंपल प्रत्याशी हैं तो मुझे पूरा भरोसा है कि यहां की जनता जैसे हमेशा साथ देती आई है, वैसे फिर देगी और हमें ऐतिहासिक वोटों से जिताएगी। वहीं, डिंपल यादव ने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद करना चाहती हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैनपुरी की जनता का आशीर्वाद समाजवादी पार्टी के साथ रहेगा।
उधर, डिंपल यादव के नामांकन के समय पति अखिलेश यादव, सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और पूर्व सांसद मैनपुरी तेजप्रताप यादव मौजूद रहे। वहीं, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और उनके पिता अभय राम यादव को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर ही रोक दिया गया था।