India Rise Special

मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल यादव को मिला चाचा शिवपाल का साथ, कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश

बहू डिंपल यादव को जिताएंगे और नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है
शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव का समर्थन करेंगे

मैनपुरी: मुलायम सिंह यादव के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे चुनाव को लेकर हलचल तेज है जहां एक और मुलायम की विरासत को सहेजने के लिए उनकी बहू डिंपल यादव मैदान में है तो वहीं बीजेपी ने पुराने समाजवादी नेता रघुराज सिंह साख को मैदान में उतारकर समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। वही इन सब के बीच जसवंत नगर से विधायक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव पर निगाहें थी। 1 दिन के जसवंतनगर दौरे पर शिवपाल यादव ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। शिवपाल के रुख को परिवार ही नहीं जिले की जनता भी गंभीरता से देख रहे थे कि उनका नाम क्या रहता है तमाम अटकलों के बीच बुधवार को शिवपाल ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि कि वह बहू डिंपल यादव को जिताएंगे और नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

US Election: बाइडेन की बढ़ी मुसीबत! ट्रंप की पार्टी ने सदन में हासिल किया बहुमत

गौरतलब है कि एसएस मेमोरियल कॉलेज में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह बहू डिंपल यादव को जीताए।

जानकारी के अनुसार शिवपाल सिंह यादव आज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे और बहुत डिंपल यादव के लिए वोट मांगेंगे।उन्होंने कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में जी-जान से जुटने का भी निर्देश दिया जानकारी के मुताबिक शिवपाल सिंह यादव आज से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे आज उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से हो सकती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: