TrendingUttar Pradesh
मैनपुरी उपचुनाव: बढ़त के बीच नेताजी की समाधि स्थल पर पहुंचे अखिलेश-डिंपल, अर्पित की श्रद्धांजलि
एक लाख 90 हजार वोटों से डिंपल लीड कर रही हैं। जिसमें सिर्फ जसवंतनगर विधानसभा में एक लाख 10 हजार का मार्जिन मिला है।
मैनपुरी: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की मतगणना में बंपर बढ़त के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव नेताजी की समाधि स्थल पर पहुंचे हैं। अखिलेश-डिंपल ने मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
आपको बता दें कि, अबतक एक लाख 90 हजार वोटों से डिंपल लीड कर रही हैं। जिसमें सिर्फ जसवंतनगर विधानसभा में एक लाख 10 हजार का मार्जिन मिला है।
वहीं रामपुर सदर सीट पर बीजेपी के आकाश सक्सेना ने सपा के आसिम राजा को 2 हजार वोटों से पीछे कर दिया है।
दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया भी शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं। खतौली से मदन भैया 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।