Mainpuri : बीजेपी सांसद का दावा- बीजेपी के लिए काम कर रहे शिवपाल
मशंकर कठेरिया ने दावा किया है कि शिवपाल यादव और उनकी पार्टी अपने शेष रघुराज सिंह साहब को जिताने में लगी हुई है।
इटावा: मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। जहां एक और बहू डिंपल यादव को जिताने के लिए पूरा यादव कुनबा एक हो चुका तुम ही पूरी समाजवादी पार्टी देगा जाकर वोट मांग रही इसी बीच पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया का बड़ा बयान सामने आया है। रामशंकर कठेरिया ने दावा किया है कि शिवपाल यादव और उनकी पार्टी अपने शेष रघुराज सिंह साहब को जिताने में लगी हुई है। ने दावा किया कि अखिलेश यादव उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव का मिलन महज एक दिखावा है।
कठेरिया ने दावा किया कि शिवपाल अपने सिर और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताने में लगे हुए। अगर ऐसा नहीं है तो शिवपाल सिंह यादव रघु राज्य साख को हराने का ऐलान खुले मंच से करें।
Constitution Day 2022 : PM मोदी SC में आयोजित संविधान दिवस समारोह में आज होंगे शामिल
वहीं दूसरी तरफ मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान सामने आया उन्होंने कहा कि अब जब बहू लड़ रही है तो हम एक हो गए हैं सभी लोग कहते थे कि एक हो जाओ अब हम एक हो गए हैं हमने अखिलेश से भी यह कह दिया है कि अब हम एक ही रहेंगे।शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बहुत डिंपल ने फोन किया था कि हम चुनाव लड़ेंगे आप आ जाओ डिंपल ने कहा कि अब एक साथ ही रहना है तो मैंने भी कह दिया कि गवाह तुम ही को रहना है हमें डिंपल से कह दिया कि अगर अखिलेश गड़बड़ करेंगे तो तुम्हें मेरे साथ ही रहना है।