
महोबा : पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट उतारा मौत के घाट
रुपए ना देने पर पत्नी की गला काटकर हत्या
महोबा : उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | रुपए ना देने पर पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। घटना थी जानकारी मिलने के बाद इलाके में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस के आने से पहले आरोपी फरार हो गया वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि शहरी गांव के छिदू कुशवाहा गांव से बाहर कुछ दूर खेत में बने मकान पर रहता है। बता दें कि छिदू कुशवाहा बहू और पुत्र के साथ रहता है।
बताया जाता है कि सिद्धू खेती और देहाती मजदूरी करके जो पैसे बच आता था वह पत्नी के साथ जाकर बैंक में जमा कर देता था। बहू ने बताया कि 2 दिन पूर्व मम्मी से पिताजी के पैसे मांगने पर मम्मी ने कुछ नाराजगी जताई और इसको लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई।
बाबू ने बताया कि नाती चंद्रभान अपनी दादी के साथ छत पर सो रहा था तभी पिताजी छत पर गए और सो रही माताजी को कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। घटना के बाद आरोपी कुल्हाड़ी लेकर भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतका के पुत्र परशुराम ने अपने पिता के खिलाफ हत्या किए जाने की तहरीर थाने में दी हैं।