![](/wp-content/uploads/2021/07/download-1.jpeg)
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना लोगों के लिए बना वरदान, मरीजों को पहुंच रहा लाभ
इस योजना की शुरुआत ब्लैक फंगस के उपचार के व्यापक प्रचार के लिए किया गया था। योजना के माध्यम से अब तक 0.5 मिलियन नागरिकों को पहुंचा लाभ।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना की स्थापना मुंबई की महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सुनील शेट्टी ने किया था।
महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत ब्लैक फंगस के उपचार के व्यापक प्रचार के लिए किया था।
जिससे इस योजना का लाभ गरीब अनपढ़ और दूरदराज क्षेत्रों में रह रहे आदिवासियों तक पहुंच सके।
इस योजना के माध्यम से अब तक 0.5 मिलियन नागरिकों को लाभ पहुंचा है।
वही, इस योजना का विस्तार महाराष्ट्र सरकार द्वारा 31 मार्च 2021 तक कर दिया गया है।
इस योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2021 तक 5,07,188 कोविड-19 दावों का भुगतान किया गया है।
जिसके लिए सरकार द्वारा 1,031 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है।
योजना के लिए कॉल सेंटर बनाने का लिया फैसला:
इस योजना के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक कॉल सेंटर बनाने की योजना भी की है इसकी सहायता से ज्योतिबा फूले
जन आरोग्य योजना को ठीक ढंग से कार्य करने को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा।
इस योजना में कुछ नये बदलाव किए जा रहे हैं इन बदलावों के तहत किडनी ट्रांसप्लांटेशन की
सहायता राशि 2.5 लाख को बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर दिए गए हैं।
इसके अलावा हर परिवार पर इलाज का खर्चा 1.5 लाख रुपए था जिसे बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया गया है।
अपने पाठकों को बता दें कि पहले 971 रोगों के ऑपरेशन इस योजना के तहत किए जाते थे,
लेकिन अब इसमें 1,034 तरह के ऑपरेशन किए जाएंगे।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के प्रचार के लिए दिया निर्देश:
महाराष्ट्र हाई कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को यह निर्देश दिए गए हैं कि महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना की
स्थापना के अंतर्गत वह सभी अस्पताल जहां ब्लैक फंगस का उपचार हो रहा है तथा दवाइयां उपलब्ध है।
इसका भी व्यापक प्रचार किया जाए जिससे कि मरीज सही अस्पताल में पहुंच सके।
आपको बता दें कि पूरे राज्य में लगभग 130 अस्पतालों में ब्लैक फंगस का इलाज चल रहा है।
भविष्य में 1000 और अस्पतालों को महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत ब्लैक फंगस का इलाज करने के लिए कूल 19 पैकेज की पहचान की गई है।
राज्य सरकार द्वारा यह भी बताया गया कि ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज के लिए आवश्यक एंटी फंगल दवाई अस्पतालों में भर्ती मरीजों को मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी।
2 मिलियन लोगों को प्राप्त हुआ कोरोना का मुफ्त इलाज:
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के अंतर्गत हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना के लाभार्थी कोविड-19 महामारी के दौरान मुफ्त में इलाज की सुविधा प्राप्त कर पा रहे हैं।
एक हलकनामे के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच को यह जानकारी दी गई है कि अब तक 2648827 कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों का इलाज कोरोना सेंटर के माध्यम से पूरे राज्य में मुफ्त में करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , सुरक्षित भविष्य की दिशा में बड़ा कदम