
TrendingUttar Pradesh
MahaShivratri 2022: काशी विश्वनाथ मंदिर में लगी आस्था की कतार, हर-हर महादेव से गूंजा दरबार
बाबा भोलेनाथ का दरबार हर-हर महादेव के उद्घोष से सुबह से ही गूंज रहा है।
वाराणसीः श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही बाबा का दर्शन करने के लिए आस्था की कतार लगी हुई है। दूर-दूर तक सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे हैं। बाबा भोलेनाथ का दरबार हर-हर महादेव के उद्घोष से सुबह से ही गूंज रहा है। वहीं दिन चढ़ने के साथ ही बाबा के दरबार में आस्था भी परवान चढ़ रही है।
बाबा काशी विश्वनाथ में महाशिवरात्रि के पर्व पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और दर्शन और पूजन कर रहे हैं। बाबा के भक्तों ने बेलपत्र और जल के साथ बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया तो काशी विश्वनाथ परिसर आस्था से ओत प्रोत दिख रहा है। चारों तरफ बोल बम और हर-हर महादेव के जयघोष ने काशी को पूरी तरह से शिवमय कर दिया है।
वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर के दरबार में सुबह से ही आस्था का सैलाब बढ़ता जा रहा है। दिन चढ़ते ही भीड़ भी बढ़ती जा रही है। सुबह गर्भगृह में बाबा विश्वनाथ का परंपराओं से विशेष श्रृंगार किया गया। कई श्रृंगार की सामग्रियों से बाबा की झांकी सजी तो श्रद्धालुओं ने भी बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।