
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Chief Minister Uddhav Thackeray) के कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पं शिव कुमार शर्मा (Pt Shiv Kumar Sharma) का राजकीय अंतिम संस्कार(state funeral) किया जाएगा। साथा ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी(Governor Bhagat Singh Koshyari) ने संतूर वादक के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए अन्य नेताओं का नेतृत्व किया।
ये भी पढ़े :- उड़ीसा में फूटा कोरोना बम, रायगडा जिले के दो हॉस्टल में 64 छात्र पाई गयी कोविड संक्रमित
संतूर वादक पंडित शिवकुमार को पड़ा दिल दौरा
पं शिव कुमार शर्मा का मंगलवार को दिल का दौरा(heart attack) पड़ने से निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। सीएमओ ने एक बयान में कहा, “पं. शिव कुमार शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आदेश दिया है।”
ये भी पढ़े :- श्रीलंका के प्रधानमन्त्री महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा – सूत्र
“भारतीय संगीत क्षेत्र पंडित शर्मा के योगदान को कभी नहीं भूल सकता”- सीएम ठाकरे
सीएम ठाकरे ने कहा कि पंडित शर्मा ने संतूर को दुनिया से परिचित कराया। उन्होंने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में अपने संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ठाकरे के हवाले से बयान में कहा गया, “संतूर वहां पहुंचा जहां भारतीय संगीत पहुंचा। यह पंडित शर्मा की निरंतर साधना (अनुशासित और समर्पित अभ्यास) का योगदान है। भारतीय संगीत क्षेत्र पंडित शर्मा के योगदान को कभी नहीं भूल सकता।”