![महंत नरेंद्र गिरि](/wp-content/uploads/2021/07/महंत-नरेंद्र-गिरि.jpg)
मुस्लिम धर्मगुरुओं से बकरीद के दिन होने वाली जीव हत्या को रोकने के लिए महंत नरेंद्र गिरि ने की अपील
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के महंत नरेंद्र गिरि ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से जीव हत्या रोकने के लिए किया अपील। कहा- समुदाय के लोगों को मुस्लिम धर्मगुरु जीव हत्या करने से रोकेंगे तो उससे देश का माहौल बेहतर बनेगा।
लखनऊ। मुस्लिम समुदाय का प्रमुख पर्व ईद उल जुहा बुधवार को मनाया जाएगा। मुस्लिम धर्मगुरुओं से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने जीव हत्या रोकने की अपील की है। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि बकरीद के दिन लाखों बेजुबान पशुओं की बलि दी जाती है, इस बलि को रोकने की जरूरत है।
किसी भी धर्म में किसी जीव की हत्या करना नहीं सिखाया जाता, सभी धर्म दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए सीख देते हैं। अपने समुदाय के लोगों को मुस्लिम धर्मगुरु जीव हत्या करने से रोकेंगे तो उससे देश का माहौल बेहतर बनेगा।
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि हिंदुओं में बलि देने की प्रथा कुछ साल पहले तक थी। देव स्थलों पर जाकर पशुओं को बलि दी जाती थी। आपसी चिंतन व सहमति के साथ धर्मगुरुओं ने जीव हत्या रुकवा दिया। अब पशुओं की जगह नारियल की बलि देकर परंपरा की निभाया जाता है। इस प्रथा से न किसी की आस्था पर ठेस पहुंची और न ही धार्मिक परंपरा से छेड़छाड़ हुई। इसी तरह के प्रयास मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी करना चाहिए।
कोरोना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सावन के महीने में निकलने वाली कांवर यात्रा पर रोक लगा दिया गया है। महंत नरेंद्र गिरि ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने का आसार बने हुए है।
जिसके चलते परिस्थितियों को भागते हुए योगी सरकार ने कांवर यात्रा रोककर दूरदर्शिता का परिचय दिया है। शिवभक्तों से भी अखाड़ा परिषद कांवर यात्रा रोकने की अपील की है। अपने घर के पास के शिवालयों में ही शिवभक्त जलाभिषेक करके परंपरा का निर्वाहन करें। स्थिति नियंत्रित होने पर अगले साल कांवर यात्रा निकालें।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद एक बार फिर से आ सकते हैं शहर, कई विकास योजनाओं की करेंगे शुरुआत