
India Rise Special
नहीं रहे बिहार के महंत कन्हैयादास रामायणी, लम्बे समय से इस बीमारी से थे ग्रसित
बिहार । राममंदिर आन्दोलन में मुख्य भूमिका अदा करने वाले महंत कन्हैयादास रामायणी (61) का आज निधन हो गया। महंत लम्बे समय से फेफड़े की बीमारी से ग्रसित थे। उनका पटना के महावीर कैंसर अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही महंत का शुक्रवार को निधन हो गया। महंत के निधन पर रामनगरी के संत-धर्माचार्यों सहित विहिप के पदाधिकारियों ने शोक-संवेदना व्यक्त की है।
इस साल हरिद्वार से लौटते वक्त महंत कोरोना ग्रस्त हो गए थे । जिसके बाद से उनका स्वस्थ कुछ ठीक नहीं चल रहा था। जिसके बाद वे कैंसर से ग्रसित हो गए । उसके बाद उनका इलाज पटना के महावीर अस्पताल में चल रहा था। उनकी गणना विहिप के ओजस्वी वक्ताओं में होती रही। मंदिर आंदोलन में अपने भाषणों के जरिए युवाओं में जोश भरने के लिए वे जाने जाते थे। उन्हें विहिप का फायरब्रांड नेता कहा जाता था।