TrendingUttar Pradesh

माफिया अतीक अहमद ने सीएम योगी के कसीदे कसे, कह- ईमानदार और बहादुर है योगी

इस मामले में अतीक अहमद पर आरोप तय होने हैं और इसके लिए वह भारी सुरक्षा के बीच राजधानी पहुंचा।

लखनऊ: विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद को गुरुवार को सीबीआइ की एंटी करप्‍शन कोर्ट में पेश किया गया है। वह पुलिस वैन से हंसते हुए नीचे उतरा और हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान उसने सीएम योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ की और कहा कि योगी जी, बहुत ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री हैं।

गुजरात की साबरमती जेल से अतीक अहमद को बुधवार रात ही लखनऊ लाया गया। बसपा विधायक राजू पाल की प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक अहमद पर आरोप तय होने हैं और इसके लिए वह भारी सुरक्षा के बीच राजधानी पहुंचा।

इससे पहले जब्‍त की गई थी 34 करोड़ की संपत्ति

इसके पूर्व शनिवार को माफिया की 34 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई थी। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई, जिसमें अतीक की गोमतीनगर के विजयंत खंड में 3500 वर्ग फीट की चार करोड़ की आवासीय और बीबीडी के भैसौरा स्थित 30 करोड़ की दो प्रॉपर्टी को जब्‍त किया गया। इस कार्रवाई को प्रयागराज और लखनऊ पुलिस ने संयुक्त रूप से किया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: