मदरसा छात्रों को झटका ! आठवीं कक्षा तक नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति
वहीं अब प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप में सिर्फ कक्षा 9-10 के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक के पढ़ने वाले छात्रों को शैक्षिक सत्र 2022 23 से छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी। केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद यूपी के मदरसों को बड़ा झटका लगा है। पिछले वर्ष मदरसों में पढ़ने वाली आठवीं कक्षा तक के लगभग 600000 छात्रों को छात्रवृत्ति मिली थी कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 1 वर्ष में ₹1000 दिए जाते हैं जबकि आठवीं तक के छात्रों को राशि अलग-अलग प्रदान की जाती है।
सरकार ने कहा कि निशुल्क और शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई मुक्त कर दी गई इसलिए कक्षा 8 तक के बच्चों को छात्रवृत्ति देने का उचित नहीं है। वहीं अब प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप में सिर्फ कक्षा 9-10 के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
गौरतलब है कि मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की तरह दोपहर का भोजन अपने और किताबें मुफ्त दी जाती है। पहले प्रसिद्ध विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलती थी लेकिन शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आठ तक की शिक्षा निशुल्क किए जाने के बाद इसे कुछ वर्ष पूर्व बंद कर दिया गया था।
बता दें कि छात्रवृत्ति के लिए 15 नवंबर तक आवेदन मांगे गए थे।संस्थानों की ओर से सत्यापन के बाद आवेदन फारवर्ड भी कर दिए गए हैं इसकी हार्ड कॉपी भी मांग ली गई है लेकिन अचानक प्रक्रिया रोक दी गई है। वही अब कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों के आवेदन की ही हार्ड कॉपी जमा की जाएगी और छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।