सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित के वीडियों ने मचाया धमाल, फैंस बोले- एक्सप्रेशन की मल्लिका
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी कि माधुरी दीक्षित अपने खूबसूरती, अंदाज, फैशन, स्टाइल और एक्सप्रेशन से दिल जीतने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं। माधुरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद वे जमकर वाहवाही लूट रही हैं। इस वीडियो को शेयर किए हुए अभी कुछ ही मिनट हुए हैं और अब तक इस वीडियो को 4 लाख बार देखा जा चुका है।
फैंस ने यूं की तारीफ
एक्सप्रेशन क्वीन माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे ट्रेडिशनल वियर में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उनके खुले बाल उनपर काफी सूट कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे एक पुराने गाने पर भी एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही हैं। फैंस भी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं एक यूजर ने लिखा- क्या बात है। तो दूसरे ने लिखा एक्सप्रेशन की मल्लिका।
किया है ओटीटी पर डेब्यू
माधुरी दीक्षित ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। वेब सीरीज ‘द फेमगेम’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस वेब सीरीज में माधुरी के किरदार की हर कोई सराहना कर रहा है।