IndiaIndia - World
श्रीनगर में 32 वर्षों बाद सजा मां शारिका देवी मंदिर, पूजा के लिए उमड़े कश्मीरी पंडित
हर साल कश्मीरी पंडित नवरेह का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन इस साल इनके लिए यह दिन बेहद खास रहा। करीब 32 सालों के लंबे इंतजार के बाद श्रीनगर में माता शारिका देवी मंदिर में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों ने पूजा अर्चना की हैं। जी आपने सही सुना है। इस दौरान पूजा में वे लोग भी शामिल थे, जो हिंसा के दौर में पलायन के लिए मजबूर हुए थे। बता दें कि कश्मीरी पंडित कैलेंडर के अनुसार, नवरेह, नववर्ष का पहला दिन होता है। इस कार्यक्रम में सांसद सुब्रमण्यम स्वामी मुख्य अतिथि रहे।
कश्मीरी पंडितों को मिलेगा उनका हक
इस दौरान आयोदक सतीश मालदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कोई भी हिंदू को खत्म नहीं कर सकता। और कश्मीरी पंडितों को उनका हक मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने माता शारिका की कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने के लिए शक्ति की प्रार्थना की।