
लखनऊ: यूपी का विधानमंडल शीतकालीन सत्र आज
आगामी 2022 में फरवरी और मार्च में चुनाव होने की संभावना
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर योगी सरकार ने विधानमंडल का महत्वपूर्ण शीतकालीन सत्र आज से प्रारंभ होगा। योगी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के संभवत आखिरी सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार दिख रहे हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बुलाए गए तीन दिवसीय सत्र में विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश करेगा क्योंकि आगामी 2022 में फरवरी और मार्च में चुनाव होने की संभावना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर को श्रद्धांजलि देने के बाद सत्र के पहले दिन की कार्रवाई स्थगित कर दी जाएगी। वहीं दूसरे दिन यानी 16 दिसंबर को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखेंगे और अगले वित्त वर्ष के पहले 4 महीनों के लिए लेखानुदान भी पेश करेंगे। सरकार के द्वारा पेश किए जाएं बजट को सत्र के तीसरे दिन 17 दिसंबर को सदन में पारित कराए जाएंगे।