TrendingUttar Pradesh
लखनऊ बनेगा SCR, कानपुर- उन्नाव सहित सात जिले होंगे शामिल
लखनऊ, कानपुर, उन्नाव एवं बाराबंकी सहित सभी पड़ोसी शहरों से काफी कनेक्टिविटी बेहतर होगी। कानपुर का विकास यूपी की
कानपुर: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर अब यूपी में स्टेट कैपिटल क्षेत्र (एससीआर) का विकास किया जाएगा। एससीआर में राजधानी लखनऊ के साथ-साथ कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव-शुक्लागंज, रायबरेली, बाराबंकी और सीतापुर को भी सम्मिलित किया जाएगा। एससीआर बनने से इसमें शामिल जिलों में विकास को पंख लगेंगे और तमाम नई एवं बड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
बेहतर होगी कनेक्टिविटी
एससीआर बनने से लखनऊ, कानपुर, उन्नाव एवं बाराबंकी सहित सभी पड़ोसी शहरों से काफी कनेक्टिविटी बेहतर होगी। कानपुर का विकास यूपी की व्यावसायिक राजधानी की तर्ज पर होगा और अत्याधुनिक हवाईअड्डे से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। सीएम योगी एससीआर के सुनिश्चित विकास हेतु संबधित अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए हैं।
गंगा बैराज से अमौसी हवाईअड्डे तक रैपिड रेल चलाने की भी है योजना
एससीआर विकसित करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन ने पिछले वर्ष 16 सितंबर 2021 को ही रूपरेखा तैयार कर ली थी। तत्कालीन प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों को निर्देश दिए थे कि एनसीआर की तर्ज पर एससीआर का विकास किया जाए। इसके तहत गंगा बैराज से अमौसी हवाईअड्डे एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने की योजना है। रैपिड रेल की योजना को अमली जमा पहनाने के लिए कवायद जोरों पर है। शीघ्र ही फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार हो जाएगी। इसे लेकर शासन स्तर पर लगातार बैठकें भी हो रही हैं।
केडीए ने कसी कमर
कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) पहले ही एससीआर की तैयारियों को लेकर कमर कस चुका है। चकेरी में 1253 एकड़ भूमि पर न्यू बिजनेस सिटी बनाने का खाका खींचा जा रहा है जो लगभग तैयार हो चुका है। हवाईअड्डा निकट होने से भी कानपुर व्यावसायिक केंद्र बनेगा ताकि देश- विदेश के उद्यमियों को निवेश करने में आसानी हो। इसमें मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस और शोरूम भी होंगे।