
लखनऊ: जनपद के जिलाधिकारी और ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिला वन अधिकारी को मतदान के दिन रोपित किये जाने वाले “मत-वृक्ष” उपलब्ध कराए गए गये। मत-वृक्ष को रवाना किया और जिला उद्यान अधिकारी को कल तक सभी बूथों पर इसे पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा जनपद के सभी मतदाताओ से अपील की गई कि 23 तारीख को प्रातः सात बजे से सांय छह बजे तक सभी मतदाता रिकार्ड वोटिंग करें। उन्होंने लखनऊवासियों से अपील की है कि इस बार हमें रिकार्ड बनाना है ‘लखनऊ ने ठाना है, वोटिंग रिकार्ड बनाना है’।
मात वृक्ष को रवाना करते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि 23 फरवरी को होने वाले मतदान में प्रत्येक बूथ पर 3 पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर बूथ पर पहला “मत-वृक्ष” बूथ की प्रथम महिला मतदाता, दूसरा “मत-वृक्ष” बूथ के प्रथम पुरुष मतदाता और तीसरा “मत-वृक्ष” पोलिंग पार्टी द्वारा रोपित किया जाएगा और जैसा हमारा मतदान हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेगा, उसी तरह से यह पेड़ हमारे पर्यावरण को मज़बूत करेंगे।