Lucknow University में कुलपति ने किया ध्वजारोहण, दिया ये सन्देश
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के कुशल नेतृत्व में लविवि ने बड़े ही भव्यता और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता दिवस की 77वी वर्षगांठ मनायी। कुलपति ने अपने निवास पर तिरंगा फहराने के पश्चात विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक आर्ट्स क्वार्ड्रैंगल में तिरंगा फहराया। अपने उद्बोधन में कुलपति ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता ‘कलम आज उनकी जय बोल से’ राष्ट्र पर बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, राष्ट्रभक्तों को याद किया। विश्वविद्यालय की अनेकानेक उपलब्धियों के साथ नित्य नवीन उचाइयों को प्राप्त करने के लिए कुलपति ने सभी का आह्वाहन किया।
कुलपति ने वृहद वृक्षारोपण कर नव सृजन का संदेश दिया। इस अवसर पर देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सदाबहार गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों’ और ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ से हुई जिसे डॉ. सुनीता श्रीवास्तव, डॉ. श्रुति, डॉ. वैशाली सक्सेना, डॉ. मीरासिंह, डॉ. कुसुम यादव, डॉ. मानिनी श्रीवास्तव, डॉ. किरणलता डंगवाल, एनसीसी के कैडेट्स एवं छात्र-छात्राओं ने बड़े गर्व के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लघु नृत्य सृंजना ‘मैं रहू या ना रहू, ये देश रहना चाहिए’ रही।