
लखनऊ : गोमती नदी में गिरी बेकाबू कार, डूबने वाले चार में से दो बचे, दो की तलाश लगातार जारी
लखनऊ : राजधानी में मंगलवार की रात गोमती रिवर फ्रंट पर एक कार अनियंत्रित होकर गोमती नदी में गिर गई। ये घटना महानगर पेपर मिल कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर हुई, जिसमें कार सवार महिला सहित चार लोग और एक कुत्ता डूब गया। इस बीच ड्राइवर और एक युवक तैरकर बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें रिवरफ्रंट पर टहल रहे लड़कों ने रस्सी फेंककर निकाल लिया। जबकि, महिला और उसके साथी की देर रात तक तलाश जारी रही, लेकिन पता नहीं चल सका। 12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लगभग 700 मीटर के दायरे में डूबे दोनों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़े :-यूपी निकाय चुनाव OBC आरक्षण मामले की सुनवाई आज, सरकार के जवाब पर असहमति
इसके अलावा क्रेन के माध्यम से कार बाहर निकाली गई, जिसमें कुत्ते का शव मिला। हालांकि, पानी में डूबी मीना कुमारी, नेपाल और राहुल उर्फ मन्नु यादव मिर्जापुर के निवासी हैं। जबकि बचकर निकले अभिषेक विकासनगर, लखनऊ और दुष्यंत सीतापुर का निवासी है। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य करने के निर्देश जारी किए।
जानकारी के अनुसार, यह घटना शॉर्ट कट रास्ते के चलते हुई। कार इससे गुजरते समय स्लिप होकर गोमती नदी में गिर गई। यह रास्ता पेपर मिल से रिवर फ्रंट होते हुए हनुमानसेतु की तरफ जाता है, जहां कुकरैल नाला गोमती में मिलता है।