
लखनऊ: विधानसभा के सामने दो युवकों ने की आत्मदाह करने की कोशिश, मचा हड़कंप
विधानसभा के सामने दिनदहाड़े एक युवक ने अपने ऊपर केरोसिन का तेल डालकर खुद को आग में झोंकने का
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर आत्मदाह मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा के सामने उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दो युवकों ने आत्महत्या करने की कोशिश की। विधानसभा के सामने दिनदहाड़े एक युवक ने अपने ऊपर केरोसिन का तेल डालकर खुद को आग में झोंकने का प्रयास किया। विधानसभा की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस कर्मियों में समय रहते दोनों युवकों को बचा लिया। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि युवक कहां से थे और कौन थे और वह किसके चलते उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विधानसभा के समस्त दो युवकों ने आत्मदाह का प्रयास किया। विधानसभा के समक्ष हमेशा ठीक-ठाक भी रहती है विधानसभा के समय दोनों व्यक्तियों ने अमिता के उद्देश्य खुद पर केरोसिन तेल छिड़कना शुरू किया ही था कि आसपास मौजूद लोगों ने किसी बड़ी घटना के अंदेशे के चलते पुलिस को सूचना दी।