TrendingUttar Pradesh
लखनऊ: होटल लेवाना में आग से दो की मौत, कई झुलसे
अंदर फंसे लोगों को खिड़की तोड़कर निकालने की कोशिशें की जा रही हैं
दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
लखनऊ: राजधानी में सोमवार को हजरतगंज इलाके में गोखले मार्ग पर स्थित लेवाना सुइट्स होटल में आग लग गई। इस अग्निकांड में 2 लोगों की मौत हो गई है। होटल में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। जिनको रेक्स्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि, अंदर फंसे लोगों को खिड़की तोड़कर निकालने की कोशिशें की जा रही हैं। अब तक 18 लोगों को निकाला गया है। 15 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।
धुआं भर जाने की वजह से कई लोग बेहोश हो गए हैं। कुछ लोगों के झुलसने की भी सूचना है। दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद है।
30 कमरों के होटल में 18 में लोग ठहरे हुए थे। लखनऊ DM सूर्य पाल गंगवार हादसे के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “होटल में 30 कमरे हैं। हादसे के वक्त 18 कमरे बुक थे। कुछ लोगों ने हादसे से पहले होटल छोड़ा भी था। अभी हमारे पास 30 से 35 लोगों के फंसे होने की सूचना थी । ज्यादातर को निकाल लिया गया है। रूम नंबर 204 में फंसे हुए शख्स को मोबाइल से ट्रेस किया जा रहा है।