लखनऊ: 8 आईपीएस अफसरों के तबादले,राजधानी समेत कई जोन के एडीजी भी बदले
सुभाष चंद्रा को एडीजी साइबर क्राइम की जिम्मेदारी
लखनऊ: साल के जाते-जाते उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ाते हुए उत्तर बीती देर शाम लखनऊ, बरेली और वाराणसी जोन के एडीजी समेत 8 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत को डीजी के पद पर प्रमोशन के बाद पावर कारपोरेशन में डीजी बना दिया गया है।
बरेली जोन के एडीजी बने डीजी
बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र को फायर सर्विस का डीजी बनाया गया है। वहीं वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण लखनऊ जोन के एडीजी होंगे। साइबर क्राइम के एडीजी रामकुमार वाराणसी जोन के एडीजी बना दिए गए हैं।
सुभाष चंद्रा को एडीजी साइबर क्राइम की जिम्मेदारी
वहीं सुभाष चंद्रा को एडीजी साइबर क्राइम की जिम्मेदारी दे दी गई है। एडीजी कार्मिक राजकुमार बरेली जोन के नए एडीजी होंगे। फायर सर्विस के डीजी आनंद कुमार को कारागार विभाग का पूर्णकालिक चार्ज दे दिया गया है।
अजय आनंद को कार्मिक का अतिरिक्त चार्ज
पहले आनंद कुमार के पास फायर सर्विस के साथ कारागार का अतिरिक्त कार्यभार था। इसी तरह पीएसी के एडीजी अजय आनंद को कार्मिक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।