![](/wp-content/uploads/2021/12/goli.jpg)
लखनऊ: हाईकोर्ट जज की सुरक्षा में तैनात सिपाही को लगी गोली, ट्रामा में भर्ती, हालत नाजुक
ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सिपाही मनोज मूल रूप से उतरौला गोंडा का निवासी
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास के समीप गौतम पल्ली इलाके से बड़ी घटना सामने आई है। तीन कालिदास मार्ग पर स्थित हाई कोर्ट के न्यायाधीश राकेश श्रीवास्तव के आवास के बाहर तैनात गार्ड ने खुद को गोली मार ली है। ड्यूटी में तैनात सिपाही मनोज मौर्य की संदिग्ध हालत में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सिपाही मनोज मूल रूप से उतरौला गोंडा का निवासी है।
एडीसीपी सेंट्रल राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक मनोज पीएसी किस बटालियन में तैनात था वह न्यायाधीश के घर के बाहर गार्ड ड्यूटी में तैनात था। सुबह 3:30 बजे व संत्री ड्यूटी पर पहरा दे रहा था इसी बीच उसकी एसएलआर हाथ से छूट कर गिर गई और वाला एप्पल लॉक नहीं थी इसी बीच गोली चली और उसकी थोड़ी सी लग गई। वर्ग में मौजूद अन्य सिपाही उसकी तरफ दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। गौतम पल्ली इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे व सिपाही को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सिपाही की हालत अभी तक नाजुक बताई जा रही है।
एडीसीपी राघवेंद्र ने बताया कि गोली लगने के बाद सिपाही मनोज होश में था उससे पूछताछ भी की गई की गोली कैसे लगी उसने अपने बयान में बताया कि उसके हाथ से राइफल छूट गई जिससे एकाएक गोली चली है और उसकी थोढी में लग गई।