TrendingUttar Pradesh

लखनऊ: IILM के 14वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2022” का समापन, आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

“ज़ील 2022” के द्वितीय चरण के अतिंम दिन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

लखनऊ: गोमती नगर स्थित IILM एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 14वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2022” के द्वितीय चरण के अतिंम दिन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही चार दिवसीय “ज़ील 2022” का समापन हो गया। ज़ील 2022 में शहर के 43 से ज्यादा स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं प्रबंधन संस्थानों के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

चार दिवसीय वार्षिकोत्सव ज़ील 2022 का प्रथम चरण खेलकूद प्रतियोगिताओं पर आधारित था और द्वितीय चरण शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं पर आधारित है। पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष अतिथि श्री संजय सिंह, सहायक प्रबन्धक, प्रशासन, टाईटन कम्पनी (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) और IILM की निदेशक डॉ. नायला रूश्दी के साथ डीन डॉ शीतल शर्मा ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अतिंम दिन 12 अप्रैल को Chameleon, Splash of Colors (Rangoli), Salad Making, Word Worth, Markethon, Street Play, The Dancing Fever & Break the Floor आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं।

IILM की निदेशक डॉ. नायला रूश्दी ने अपने समापन भाषण में जीतने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ज़ील 2022 का सफल आयोजन विभिन्न कालेजों के सहयोग और IILM के फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों के विशेष प्रयास के कारण ही सम्भव हो सका। इस Zeal – 2022 ds izk;kstdksa esa Brand King, Tanishq, Shubham Construction, Sanjeevani Hospital, Cream Bell, Fresh Spring, Fabz Production, UMT, Bhookh for BBQ vkfn izeq[k gSaA आखिर में डॉ. शीतल शर्मा, डीन ने सभी प्रायोजकों, प्रतिभागी छात्रों, IILM के छात्रों और अध्यापकों को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: