CareerUttar Pradesh

लखनऊ: SGPGI में खत्म होगी स्टाफ की कमी, 2969 पदों की भर्ती को योगी ने सरकार ने दी मंजूरी

लखनऊ स्थिति एसजीपीजीआई में 2969 पदों की भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। गैस्ट्रिक समर में 35 वर्गों में चयनित में कुल 29 69 पद स्वीकृत किए गए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा संस्थानों में स्टाफ की कमी को दूर करने के क्रम में एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थिति एसजीपीजीआई में 2969 पदों की भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। गैस्ट्रिक समर में 35 वर्गों में चयनित में कुल 29 69 पद स्वीकृत किए गए इनमें से 2683 पद नियमित चरणों के तथा 286 पद आउटसोर्सिंग श्रेणी के हैं।

माना जा रहा है कि करीब 3000 पदों पर भर्ती के बाद SGPGI  में स्टाफ की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। इस भर्ती में नर्स, पैरामेडिकल, लिपिक और अन्य पद शामिल हैं।

MP: कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर गृहमंत्री ने कसा तंज, कहा- हर सवाल का जवाब देंगे

आपको बता दें कि प्रदेश की सरकार ने वन डिस्टिक वन मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य रखा है इसी कड़ी में अब दर्जनभर से अधिक जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदला जा चुका है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने 45000 पदों का सृजन किया था आप प्रदेश के सुपर स्पेशलिटी संस्थानों की बारी है।

बता दें कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने इसका आदेश जारी कर दिया है सीमा प्रदेश सरकार ने केजीएमयू लोहिया संस्थान में करीब 14000 पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। इस भर्ती से super-speciality संस्थानों में स्टाफ की कमी को पूरा कर रही है

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: