TrendingUttar Pradesh

लखनऊ: सपा का दो दिवसीय सम्मेलन लखनऊ में, राज्य सम्मेलन 28 और राष्ट्रीय सम्मेलन 29 को

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के पद को छोड़कर अन्य सभी कमेटियां भंग कर दी हैं

  • समाजवादी पार्टी का 11 वां सम्मेलन

लखनऊ: समाजवादी पार्टी(SAMAJWADI PARTY) का दो दिवसीय सम्मेलन 28 को 29 को राजधानी लखनऊ(LUCKNOW) में आयोजित होगा। समाजवादी पार्टी का 111 वां सम्मेलन9SAMMELAN) होगा इस दो दिवसीय सम्मेलन में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी होगा इस दौरान भाजपा निशाने पर रहेगी।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के पद को छोड़कर अन्य सभी कमेटियां भंग कर दी हैं और पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान अभी चल रहा है करीब 50 विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान से जुड़ी रसीद प्रदेश कार्यालय में जमा हो गई है इन नेताओं को भी जल्द से जल्द सदस्यता संबंधी राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि पार्टी की ओर से राज्य और राष्ट्रीय सम्मेलन कितनी दूरी तय कर दी गई है दो दिवसीय सम्मेलन में देश प्रदेश की राजनीतिक आर्थिक स्थिति प्रस्ताव पारित किया जाएगा। वहीं सम्मेलन में समाजवादी पार्टी की अपनी भूमिका की दिशा भी सुनिश्चित की जाएगी।

UP:बारिश से तबाही, लखनऊ, झांसी में 12वीं तक के सभी स्कूलों में आज छुट्टी

सम्मेलन की देश की घोषणा करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने राजनीतिक एवं आर्थिक संकट पैदा किया है लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया है उससे निपटने के लिए इन सम्मेलनों में पार्टी की कारगर भूमिका के बारे में चर्चा होगी।

राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष का होगा चुनाव

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के आए द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा इस दौरान पार्टी के सभी सदस्यों से ही सम्मेलन के प्रतिनिधि चुने जाएंगे। राष्ट्रीय और राज्य स्तर के संघात्मक चुनाव कराने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव को सौंपी गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अखिलेश यादव का मनोनीत होना तय है लेकिन प्रदेश अध्यक्ष पद पर पिछड़े वर्ग अथवा दलित वर्ग के नेताओं के दावेदारी हो सकती है। अभी तक प्रदेश अध्यक्ष पद पर नरेश उत्तम का दावा बरकरार कहां जा रहे हैं कि यदि प्रदेश अध्यक्ष किसी दूसरे को चुना जाता है तो नरेश उत्तम को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एंड जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: