
TrendingUttar Pradesh
लखनऊ :आमरण अनशन पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह,सिविल अस्पताल में भर्ती
शुक्रवार शाम उनकी हालत बिगड़ गई करीब 10:00 बजे पुलिस मौके पर पहुंची
लखनऊ : विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह लगातार तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रखा। बता दें कि अपनी विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण ना होने से नाराज राकेश राजधानी के जीपीओ धरना दे रहे हैं।
घोटाला है कि लखनऊ पुलिस में देहात राकेश प्रताप सिंह को गांधी प्रतिमा के समक्ष उठा लिया और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि शुक्रवार शाम उनकी हालत बिगड़ गई करीब 10:00 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और अनशन खत्म करने को कहा लेकिन विधायक अपनी जिद पर अड़े रहे इस पर पुलिस ने करीब रात 1:00 बजे उन्हें जबरन उठाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। अभी भी वह बेहोशी की हालत में है उनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में लगातार जारी है।