लखनऊ: विधानभवन की सुरक्षा बढ़ी, त्रिस्तरीय सुरक्षा में सीएम योगी फहराएंगे झंडा
सुरक्षा व्यवस्था में एटीएस का स्पेशल कमांडो दस्ता और करीब 3000 पुलिसकर्मी अर्धसैनिक बल की ड्यूटी लगाई गई है।
लखनऊ: पूरा देश आजादी का मृत मौसम बना रहा है। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए। 15 दिनों से दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिर्ची की धमकी के बाद इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधान भवन और लोक भवन की दृष्टि सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था में एटीएस का स्पेशल कमांडो दस्ता और करीब 3000 पुलिसकर्मी अर्धसैनिक बल की ड्यूटी लगाई गई है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झंडारोहण करेंगे वही विधान भवन और लोक भवन के 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन कैमरा से संदिग्धों पर निगरानी की जाएगी।
” हर घर तिरंगा अभियान” के तहत भाजपा सांसद गौतम गम्भीर ने अपने आवास पर लहराया तिरंगा
विधानभवन ,लोकभवन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के लिए पुलिस कमिश्नर एसबी सिर ढकने माइक्रो को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए। डीसीपी मध्य ने बताया कि विधान भवन के किलोमीटर के दायरे में बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायर लगातार जांच कर रही है और वही मेटल डिटेकटर लगाए गए हैं।