Uttar Pradesh
Trending

लखनऊ: साथी की मौत पर भड़के सफाईकर्मियों ने घेरा थाना

गोमतीनगर के मनोज पांडेय चौराहे के पास मंगलवार सुबह कार से कुचल कर नगर निगम के संविदा सफाई कर्मचारी रामू (27) की मौत हो गई। इसके बाद रामू के घर वालों व सैकड़ों संविदा कर्मचारियों ने उसकी कार से कुचल कर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना घेर लिया। इस दौरान आरोपी को थाने से बाहर खींचकर लाने की कोशिश की गई तो पुलिस ने लाठी पटक कर प्रदर्शनकारियों को पीछे किया। आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है। मृतक सफाई कर्मी की पत्नी की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

बाराबंकी के देहुआ का रहने वाला रामू नगर निगम में संविदा सफाई टीम में बतौर डाला चालक तैनात था। उसके सहयोगी विपुल सिंह के मुताबिक मंगलवार सुबह रामू मनोज पांडेय चौराहे के पास डाला लेकर पहुंचा। वहां डाला खड़ा कर नीचे उतरा। इसके बाद सफाईकर्मी डाला में कूड़ा डालने लगे और रामू सड़क किनारे बैठ गया। इस बीच यहां तेज रफ्तार से आई कार ने रामू को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक ने भागने का प्रयास किया तो सफाई कर्मचारियों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया और घायल रामू को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रामू के घर वाले और सैकड़ों सफाईकर्मी गोमतीनगर थाने पहुंच गए।

यह भी पढ़ें : यूपी : आज काला दिवस मनाएंगे किसान, चौराहों पर केंद्र सरकार का पुतला जलाकर जताएंगे नाराजगी

मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर हंगामा
इन लोगों ने आरोपी कार चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने, मृतक के परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। थाना घेरने की सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस और नगर निगम के अधिकारी भी पहुंच गए। काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर कर्मचारियों को शांत किया। विपुल ने बताया कि रामू के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी के मुताबिक कार सवारों को हिरासत में पूछताछ की जा रही है। एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया मृतक रामू की पत्नी संध्या की तहरीर पर कार चालक दीप अवस्थी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

आरोप, कूड़ा उठाने से मना किया तो चढ़ा दी कार
विपुल ने बताया कि सुबह जब रामू ड्यूटी पर आया तो वह क्षेत्र स्थित एसआरएस माल के डाले में कूड़ा भरवा रहा था। इस बीच तीन युवक वैगनआर कार से पहुंचे और रामू से कूड़ा उठाने के लिए कहा। रामू ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कूड़े के लिए कहीं शिकायत की है, तो युवकों ने इससे इनकार कर दिया। इस पर रामू ने कहा कि पहले जहां से कॉल आइ है वहां कूड़ा उठाएंगे। इस पर युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी देते हुए चले गए। कुछ देर बाद वही कार सवार पहुंचे और रामू को कुचल कर मार दिया। थाना

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: