
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाजवादी पार्टी की बुरी हार आखिर क्यों हुई इस पर बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती कल पार्टी कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से समीक्षा बैठक करेंगी। मायावती के द्वारा कल बुलाई गई समीक्षा बैठक मे मंडल स्तर तक के संगठन में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। वही दूसरी तरफ वेस्ट यूपी को भी संगठन का नया प्रभारी मिल सकता है। इतना ही नहीं मीटिंग के लिए जिलाध्यक्ष और मंडल कोऑर्डिनेटर के पास भी बुलावा आ गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार या मीटिंग दो सत्रों में संपन्न होगी । पहली मीटिंग सुबह 10:00 बजे सी होगी जिसमें पूरे प्रदेश के पदाधिकारी शामिल होंगे वही हार की समीक्षा होगी।
वही दूसरे सत्र की मीटिंग 2:00 बजे से होगी इसमें मंडल स्तरीय संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक इस मीटिंग में संगठन को और मजबूत किया जाएगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मिल सकता है नया प्रभारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल बसपा कार्यालय में सुप्रीमो मायावती के द्वारा बुलाई गई बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को संगठन प्रभारी की मिलने की उम्मीद है दरअसल विधानसभा चुनाव विवादों से घिरे मौजूदा वेस्ट प्रभारी समसुद्दीन को मायावती ने हटाकर पहले भेजा था वह भी विरोध होने के बाद वेस्ट बंगाल भेज दिया लेकिन बसपा सूत्रों के मुताबिक इनकी जिम्मेदारी एक बार फिर बदल सकती है। हमको एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थान दिया जा सकता है।