अमृत महोत्सव में आएंगे पीएम मोदी, स्वागत को लखनऊ तैयार
लखनऊ: शहरी स्वास्थ्य विभाग ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत अर्बन कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है. सम्मेलन 5 अक्टूबर से मंगलवार 7 अक्टूबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री मोदी 5 अक्टूबर को लखनऊ में रहेंगे और करीब 2 घंटे इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
कई परियोजनाओं का होगा उद्घाटन व शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उनके आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। लखनऊ शहर का कायाकल्प चल रहा है। पूरे शहर में विशेष सफाई की जा रही है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी उच्चाधिकारियों का जमावड़ा है। इंदिरा गांधी फाउंडेशन के ज्यूपिटर हॉल को भी पूरी तरह से सजाया जा रहा है। कॉन्क्लेव की तैयारी भी जोरों पर है। हम आपको बता दें कि भारत सरकार आजादी का अमृत पर्व मना रही है। इसके तहत अब शहरी विकास विभाग एक अर्बन कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है, जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने लखनऊ पहुंच रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले राजधानी लखनऊ में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसके तहत मुख्य सड़कों की सफाई की गई. वहीं, निगम ने लगभग सभी चौराहों पर गमले लगा दिए हैं और पूरे शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं.
इलेक्ट्रिक बसों को झंडा दिखाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
अर्बन कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाएंगे. वह स्मार्ट सिटी और अमृत कार्यक्रम के तहत राज्य में 75 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.