लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नगर कार्यालय लखनऊ में सोमवार को नगर अध्यक्ष मुर्तुजा अली ने उपाध्यक्ष और सचिवों की बैठक की। इसमें नगर के उपाध्यक्ष व सचिवों ने संगठन को मजबूत और विस्तार करने के सिलसिले में अपने-अपने विचार रखे।
प्रसपा के नगर अध्यक्ष मुर्तजा अली ने बताया कि वह संगठन के तमाम पदाधिकारियों की अलग-अलग मीटिंग करके संगठन को मजबूत और विस्तार करने के सिलसिले में लगातार काम कर रहे हैं। आज इसी सिलसिले में संगठन के उपाध्यक्ष और सचिवों की मीटिंग बुलाई गई थी और उनको यह निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में अपने-अपने विधानसभा अध्यक्षों के साथ मिलकर बूथ स्तर की कमेटी का गठन करें।
आज की बैठक में उपाध्यक्ष अमन मिश्रा, मिर्जा एहसान बैग, अलीम खान, नगर के महासचिव रंजीत श्रीवास्तव, नगर के सचिव आशीष शर्मा, रियाजउद्दीन सिद्दीकी, ऋषि शर्मा, नीरज श्रीवास्तव, रणधीर सिंह, संगठन मंत्री संजीव कुमार, कार्यालय प्रभारी मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद शाह, सुनीता, नफीस खान, नाजिया आदि लोग मौजूद थे।