
लखनऊ: अतिक्रम हटवाने के लिए सड़क पर उतरे अधिकारी,डीएम और कमिश्नर ने ली जिम्मेदारी
डीएम, कमिश्नर और सभी विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
लखनऊ: राजधानी(capita) को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए बुधवार को सड़कों पर खुद अधिकारी उतरे। लखनऊ डीएम(DM) अभिषेक प्रकाश और पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (dk thakur)ने मुख्य चौराहों से अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान नगर निगम के अभी अधिकारी मौजूद रहे। हाईकोर्ट के सख्त रुख के बावजूद चारबाग से न तो अतिक्रमण हटा था और न ही जाम से निजात मिली थी। इसी के मद्देनज़र आज डीएम और कमिश्नर ने चारबाग में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।
Mission 2024 की तैयारी में जुटी BJP, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दिए अहम निर्देश
डीएम, कमिश्नर और सभी विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
डीएम अभिषेक प्रकाश(abhishek prakash) ने बताया कि राजधानी में 15 से 20 ऐसे महत्वपूर्ण स्थान हैं जहां पर आवागमन ज्यादा रहता है। साथ ही इन जगहों पर सभी विभागों के समन्वय की जरूरत रहती है। इनमें चारबाग, पोलिटेक्निक, अवध चौराहा आदि शामिल हैं। इन महत्वपूर्ण स्थानों पर अवैध बस या टैक्सी स्टैंड संचालित नहीं होगा। केवल वैध स्टैंड संचालित होगा और इसकी जिम्मेदारी नगर निगम की है। डग्गामार गाड़ियों पर भी प्रतिबन्ध है, ये नियमों के विरुद्ध है। इसके खिलाफ परिवहन विभाग, यातायात पुलिस द्वारा एक ड्राइव भी चालाई जा रही है। अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्यवाही जारी है।
यूपी: प्रदेश में मरीजों की सीएम से लेकर डीएम तक करेंगे मदद, जारी हुए CUG न.
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया है कि हर क्षेत्र के लिए एक टीम बनाई जाएगी जिसमें जोनल ऑफिसर, एसएचओ, ट्रैफिक इन्स्पेक्टर शामिल रहेंगे। ये टीम सुनिश्चित करेगी कि जहां से अतिक्रमण हटाया गया है वहां दोबारा अतिक्रमण न हो। टीम के ऊपर एक पर्वेक्षण टीम बनाई जाएगी जिसका काम टीम पर निगरानी रखना होगा।