
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों के लिए स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। बता दें कि पहले इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए फरवरी में अधिसूचना जारी की गई थी जिन्हें दो चरणों में कराने के लिए चुनाव आयोग में अधिसूचना जारी की थी इसके लिए फरवरी में सभी 36 सीटों के लिए नामांकन भी दाखिल हो चुका है लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए विधान परिषद का चुनाव स्थगित कर दिया गया था अब इसकी प्रक्रिया आज से दोबारा शुरू हो रही है।
गौरतलब है कि इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया फरवरी में जहां से रोकी गई थी वहीं से आज आगे बढ़ाई जाएगी। इसके लिए 15 मार्च से 19 मार्च तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पहले चरण की 29 सीटों के लिए जिन लोगों ने 4 और 5 फरवरी को नामांकन किए थे वह नामांकन पत्र मान्य होगा उन्हें दोबारा नामांकन पत्र दाखिल करने की जरूरत नहीं है।