TrendingUttar Pradesh

‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण’ की नेशनल रैंकिंग में लखनऊ ‘न०1’, मिला 1.50 करोड़ का इनाम

शहर में 22 स्थानों पर एयर प्यूरीफायर लगाए गए है जो एयर क्वालिटी में लगातार सुधार कर रहे है।

लखनऊ: भारत सरकार द्वारा कराए गए ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022’ की ओवरआल रैंकिंग में लखनऊ ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लखनऊ ने नेशनल क्लीन एयर सिटी कैटेगरी में बड़े आबादी वाले शहरों सहित ओवरऑल देश भर में सर्वोत्तम रैंकिंग प्राप्त करते हुए नं.1 स्थान बनाया। महापौर संयुक्ता भाटिया को उड़ीसा के भुवनेश्वर शहर में आज सम्मानित करते हुए 1.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित भी किया गया। यह पुरस्कार उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे, डायरेक्टर जनरल पर्यावरण भारत सरकार चंद्र प्रकाश गोयल ने संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को पत्र एवं चेक सौंपा है।

हिमाचल: चंबा में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.4 रही तीव्रता

विगत पांच वर्षों से मैं इसके लिए प्रयासरत थी: महापौर

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि लखनऊ में पर्यवारण की सेहत सुधारने हेतु विगत पांच वर्षों से ही प्रयासरत थीं। वायु को गुणवत्ता सुधारने के लिए ही लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के सामने कृतिम फेफड़ों को लगवाया था ताकि वायु की गुणवत्ता को जांचा जा सके। उन्होंने बताया, वायु गुणवत्ता सुधार हेतु काम करने के लिए संसाधनो को जुटाने के क्रम में 9 रोड स्वीपिंग मशीने, 8 एन्टी स्मोक गन, 40 वाटर स्प्रिंकल मशीनों को 15वें वित्त आयोग से खरीदे गए। साथ ही अटल उदय वन व अन्य कई वाटिकाओं का निर्माण करा उक्त स्थानों पर लाखों पौधे भी लगाए गए। वहीं, विगत 5 वर्षों में 1500 से ज्यादा पार्को का सौंदर्यकरण और ग्रीनरी भी कराई गयी।

उन्होंने बताया, शहर के अलग अलग छह स्थानों पर एयर क़्वालिटी मोंटरिंग स्टेशन का निर्माण कराया गया जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) की हर समय निगरानी हो रही है, जिसे स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है। साथ ही गिरते एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारने हेतु 20 करोड़ की लागत से शहर में 22 स्थानों पर एयर प्यूरीफायर लगाए गए है जो एयर क्वालिटी में लगातार सुधार कर रहे है।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: