Lucknow News: आलमबाग स्थित रेलवे कॉलोनी में गिरी मकान की छत, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
सोते समय गिरी छत और पति-पत्नी और तीन बच्चों की चली गई जान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह आलमबाग में पुरानी रेलवे कॉलोनी में एक मकान गिर गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें पति-पत्नी और तीन बच्चे भी शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ, जब पूरा परिवार सो रहा था। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
आज सुबह मृतक के बेटे हर्षित को उसका दोस्त बुलाने आया और उसने दरवाजा खटखटाया। लेकिन, दरवाजा न खुलने पर दोस्त ने खिड़की से झांक कर देखा तो मकान की छत गिरी हुई थी। इसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचना मोहल्ले के लोगों को दी। फिर पुलिस को जानकारी दी गई। मृतकों की शिनाख्त सतीश चंद्र (40), उनकी पत्नी सलोनी देवी (35), बच्चे हर्षित (13), हर्षिता (10) और अंश (5) के रूप में हुई है। इस हादसे की सूचना पर जिलाधकारी सूर्यपाल गंगवार भी मौके पर पहुंचे।
जांच के आधार पर रेलवे करेगा कार्रवाई
डीएम गंगवार ने बताया कि यहां पर 64 मकान थे। सभी को पहले नोटिस जारी किया गया था और रेलवे के अधिकारियों से भी बात हुई है। जल्द ही बाकी मकान को खाली करवाया जाएगा। इस मामले की जांच और घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह रेलवे का अंदरूनी मामला है। वह लोग इसकी जांच करेंगे और जांच के आधार पर ही कार्रवाई करेंगे।
जानकारी के अनुसार, आलमबाग की रेलवे कॉलोनी में मृतक सतीश चंद्र अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी मां राम दुलारी रेलवे में कर्मचारी थी, जिनका कुछ ही दिन पहले निधन हो गया था। सतीश चंद्र को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिलने वाली थी, जो अभी तक प्राइवेट नौकरी करते थे। मृतक सभी तीनों बच्चे रेलवे के स्कूल में पढ़ते थे।