TrendingUttar Pradesh

लखनऊ : मंत्री ए. के. शर्मा ने चार नए डिजिटल प्लेटफार्म का किया शुभारंभ, बोले – ‘दीपावली से पहले यूपी से दूर करना है ‘गंदगी’ शब्‍द’

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा प्रदेश की नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया। नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की। इस दौरान उन्‍होंने प्रदेश के सभी 756 नगर निकायों की रैंकिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को दो अक्टूबर तक का समय दिया।

नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा कहा कि आने वाले दशहरा और दीपावली त्योहार से पहले ‘गंदगी’ शब्द को ही उत्तर प्रदेश से दूर करना है। उन्‍होंने कहा कि दो अक्टूबर से सभी नगर निकायों के किए गए कार्यों का परीक्षण किया जाएगा। निदेशालय से टीमें जाएंगी और उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग करेंगी। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को समय पर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े :- शिवसेना ने किया कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समर्थन, कहा- भाजपा को लगता है डर

तीन C और एक T का फॉर्मूला

एक दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन एवं नगर विकास विभाग की निदेशक नेहा शर्मा ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने प्रशिक्षण और कार्यक्षमता में गुणात्मक विकास पर जोर दिया। प्रमुख सचिव ने तीन सी (कॉम्पीटेंस, कॉलैबुरेशन एंड कंसीव) और एक टी (टेक्नोलॉजी) का फॉर्मूला दिया। इस दौरान राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु जी’, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात एवं स्थानीय निकाय निदेशक नेहा शर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग : राजपथ का नाम बदलने को मिली मंजूरी, NDMC काउंसिल की बैठक में लिया गया फैसला

इन डिटिजल प्लेटफार्म की हुई शुरुआत

कार्यशाला में 15वां वित्त आयोग से संबंधित ऑपरेशनल गाइडलाइन्स, पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान उत्तर प्रदेश, शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं से लेकर स्वस्छ भारत मिशन- 2.0 (अर्बन), अमृत 2.0 से संबंधित ऑपरेशनल गाइडलाइन्स पर चर्चा की गई। साथ ही मंत्री एके शर्मा की ओर से नगर विकास विभाग के चार नए डिजिटल प्लेटफार्म का शुभारंभ किया गया। इसमें ‘स्वच्छता टॉक्स’, ‘एसबीएम यूपी टॉक्स’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है। इसके साथ ही सुगम, ई-वेतन और नगर सृजन योजना पोर्टल का उद्घाटन भी नगर विकास मंत्री ने किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: