लखनऊ: लक्ष्मीकांत की मौजूदगी में कई नेताओं ने थमा भाजपा का दामन
ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत बाजपेयी की मौजूदगी में विभिन्न दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता
लखनऊ: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता गुरुवार को अपनी टीम के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। लखनऊ में हुए कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।
ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत बाजपेयी की मौजूदगी में विभिन्न दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व अपने-अपने क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा, हम ज्वाइनिंग कमेटी के जरिए जिलों से संगठन की नींव को मजबूत कर रहे हैं। आज व्यापारी क्षेत्र, बसपा, कांग्रेस सहित सभी क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। सभी का भाजपा में स्वागत है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हाथ मजबूत करेंगे।